CM योगी ने PM आवास योजना के 2 लाख से अधिक लाभार्थियों को दिए 1341 करोड़ रुपए

By Tatkaal Khabar / 31-08-2021 03:47:41 am | 13179 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ग्रामीण के साथ शहरी गरीबों को भी आवास मुहैया कराने की बड़ी मुहिम चला रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) (PM Awas Yojna Urban) के लाभार्थियों को ऑनलाइन धनराशि ट्रांसफर की। पीएम आवास योजना में गरीबों को लाभ देने के क्रम में 2017 से पहले ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों से काफी पीछे था, लेकिन अब योगी सरकार ने प्रदेश के गरीबों को इस योजना का लाभ देने में यूपी को टॉप पर पहुंचा दिया है।


सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख लाभार्थियों को डीबीटी से 1341 करोड़ रुपए की धनराशि ट्रांसफर की। आज प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 2,00,853 लाभार्थियों को योजना की पहली, दूसरी और तीसरी किस्त की 1341.17 करोड़ रुपये की धनराशि आनलाइन हस्तांतरित की गई है। इस मौके पर सीएम योगी ने पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद भी किया। उन्होंने लाभार्थियों से धनराशि प्राप्त होने की जानकारी ली तो पता चला कि लाभार्थियों के मोबाइल पर धनराशि प्राप्त होने का एसएमएस मिला।