योगी सरकार का आदेश, गणेश चतुर्थी पर सार्वजनिक स्थल पर स्थापित नहीं कर सकेंगे प्रतिमा
लखनऊ: महाराष्ट्र और केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार त्योहार के कारण किसी प्रकार का खतरा ुठाना नहीं चाहती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर सार्वजनिक स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं नहीं स्थापित का आदेश दिया है. लोग घरों व मंदिरों में प्रतिमा स्थापित कर पूजन कर सकेंगे. इसके साथ ही अनावश्यक भीड़ एकत्र करने पर रोक रहेगी. कोरोना को लेकर हुई एक बैठक में अधिकारियों से बात करने के बाद आदेश जारी कर दिए गए. उत्तर प्रदेश के 33 जिलों में वर्तमान में कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं है.
दिल्ली में भी लगी रोक
कोरोना संकट के चलते इस बार भी दिल्ली में गणेश चतुर्थी धूमधाम से नहीं मनाई जा सकेगी. कोरोना के मद्देनजर दिल्ली में इस साल भी सार्वजनिक जगहों पर गणेश चतुर्थी का आयोजन नहीं होगा. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश में लोगों से घरों पर गणेश चतुर्थी की पूजा का आयोजन करने की सलाह दी है. आदेश में कहा गया कि टेंट और पंडाल और सार्वजनिक जगहों पर गणेश प्रतिमा स्थापित नहीं की जा सकेगी.