मुख्यमंत्री योगी लोक भवन सभागार में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पं0 गोविन्द बल्लभ पंत जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे

By Tatkaal Khabar / 09-09-2021 03:48:31 am | 11837 Views | 0 Comments
#

लखनऊ: 09 सितम्बर, 2021

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  कल 10 सितम्बर, 2021 को प्रख्यात स्वाधीनता सेनानी तथा प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत जी की जयन्ती पर यहां लोक भवन प्रांगण स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री जी इस अवसर पर लोक भवन सभागार में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पं0 गोविन्द बल्लभ पंत जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी-चौरा शताब्दी समारोह की श्रृंखला के अन्तर्गत प्रत्येक जनपद में कल 10 सितम्बर को पं0 गोविन्द बल्लभ पंत जी की जयन्ती मनाई जाएगी। इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव द्वारा समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि पं0 गोविन्द बल्लभ पंत जी की प्रतिमा/छायाचित्र पर माल्यार्पण/पुष्पांजलि कार्यक्रम समारोहपूर्वक आयोजित किया जाए। सभी शैक्षणिक संस्थानों में पं0 गोविन्द बल्लभ पंत जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व तथा राष्ट्र के प्रति उनके योगदान से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया जाए।

भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत जी की जयन्ती पर लोक भवन, लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण यू ट्यूब चैनल UPGovtOfficial एवं फेसबुक पेज  CMOUttarpradesh पर किया जाएगा। शैक्षणिक संस्थानों में इस कार्यक्रम का प्रसारण भी दिखाया जाए।