10 दिन की हड़ताल पर किसान ,रोजमर्रा के चीजों की सप्‍लाई पर संकट…

By Tatkaal Khabar / 02-06-2018 01:55:17 am | 8406 Views | 0 Comments
#

एक से दस जून के बीच देश के कई राज्‍यों के किसान हड़ताल करने जा रहे हैं. ऐसे में दूध और रोजमर्रा की चीजों को लेकर लोगों को मुश्‍किलों का सामना करना पड़ सकता है. बता दें, पिछले साल किसान संगठनों ने मध्य प्रदेश के मंदसौर में अपनी मांगों लेकर आंदोलन किया था, जिसमें राज्य पुलिस की फायरिंग में पांच किसानों की मौत हो गई थी भारतीय किसान यूनियन ने 1 जून से 10 जून तक होने वाली हड़ताल को लेकर सभी तैयारियां कर ली हैं. इस ग्राम बंद हड़ताल को सफल बनाने के लिए ग्रामों में सभाएं भी की गई थीं. इस दौरान किसानों से अपील की गई कि वे हड़ताल के दौरान फल फूल सब्जी और अनाज को अपने घरों से बाहर न ले जाएंImage result for  और न ही वे शहरों से खरीदी करें और न गांवों में बिक्री करें इस आंदोलन से पहले इंडिया टुडे ने मध्‍य प्रदेश के मंदसौर जिले का दौरा किया. यहां के किसान इस आंदोलन में पिछले साल जैसी हिंसा नहीं चाहते. मंदसौर के किसानों का कहना है कि, ‘हम इस बार कोई ऐसी घटना नहीं चाहते जिससे किसी का नुकसान हो. हमने बंद बुलाया है और हम घर में रहकर इसका समर्थन करेंगे किसान स्वामीनाथन कमीशन को लागू करने और कर्ज माफ करने समेत कई अन्‍य मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. किसानों के इतने लंबे हड़ताल की वजह से लोगों की मुश्‍किलें तो बढ़ेंगी ही. साथ ही सरकार के लिए भी मुश्‍किल पैदा होगी.