लखनऊ, अयोध्‍या समेत चार जिलों में बनेगा खिलाडि़यों के मल्‍टीपर्पज हॉल, 6 महीने में होंगे तैयार

By Tatkaal Khabar / 13-09-2021 05:27:44 am | 12735 Views | 0 Comments
#

लखनऊ। 13 सितम्बर

टोक्‍यो ओलंपिक व पैरा ओलंपिक में खिलाडि़यों के शानदार प्रदर्शन के बाद खेल के प्रति युवाओं में रूझान बढ़ा है। वहीं,  प्रदेश सरकार छोटे शहरों के होनहारों को बढ़ा मंच दे रही है। युवा ग्रामीण खिलाडि़यों को सुविधाओं के साथ खेल के मैदान व उपकरण मुहैया कराए जा रहे हैं। खिलाडि़यों की प्रतिभा निखारने के लिए विभिन्‍न जनपदों में 21 मल्‍टीपर्पज हाल बनाए जा रहे हैं। इसमें 6 महीने के अंदर लखनऊ, मेरठ, सोनभद्र  और अयोध्‍या में मल्‍टीपर्पज हॉल बनकर तैयार हो जाएंगे। जहां खिलाड़ी अभ्‍यास कर सकेंगे। मल्‍टीपर्पज हॉल में खिलाडि़यों को रनिंग ट्रैक के साथ दूसरी सुविधाएं मिलेंगी। 

युवा कल्‍याण विभाग की ओर से खेलो इंडिया योजना के तहत ग्रामीण परिवेश के खिलाडि़यों को उच्‍च स्‍तर की सुविधा दिए जाने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में लखनऊ के मोहनलालगंज विकास खंड में मल्‍टीपर्पज हॉल निर्मित किया जा रहा है। इसमें खिलाडि़यों के अभ्‍यास के लिए रनिंग ट्रैक व नेचुरल कोर्ट की सुविधा होगी। अयोध्‍या के मिल्‍कीपुर में भी मल्‍टीपर्पज हॉल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। वहीं, मेरठ के पंचाली खुर्द और सोनभद्र के नगवां में मल्‍टीपर्पज इंडोर हॉल का निर्माण गांव के युवा खिलाडि़यों को आगे बढ़ने में मदद करेगा। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने 6 महीने में इन चारों मल्‍टीपर्पज हॉल के निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। 

ग्रामीण युवाओं को मिलेगी परवाज

युवा कल्‍याण विभाग की ओर से ग्रामीण युवाओं की खेल प्रतिभाओं को निखारने का काम किया जा रहा है। युवाओं में स्‍टेट ऑफ फिटनेस बनाए रखने के लिए खेल सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है। खेल इंडिया योजना के तहत  गांवों में 20 ग्रामीण मिनी स्‍टेडियम और 21 मल्‍टीपर्पज हॉल का निर्माण कराया जार हा है। साथ ही कर्न्‍वेजेंस के जरिए ओपन जिम और खेल के मैदानों का विकास कराया जा रहा है। 

गांव में हो रहा प्रतियोगिताओं का आयोजन

युवा कल्‍याण विभाग की ओर से 16 सितम्‍बर से ग्रामीण इलाकों में जोनल स्‍तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जो 30 सितम्‍बर तक चलेंगी। इसके बाद अक्‍तूबर में राज्‍य स्‍तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसमें खिलाडि़यों के बीच एथलेटिक्‍स, वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्‍ती व भारोत्‍तोलन प्रतियोगिताएं होंगी।