मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया;यू पी में एक बार फिर से लौटेगी बीजेपी
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है। राज्य में सियासी सरगर्मियां लगातार तेज होती चली जा रही हैं। भाजपा, समाजवादी पार्टी, बसपा और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी लगातार अपने-अपने दांवे चल रही है तो वहीं कांग्रेस भी अब चुनावी तैयारियों में जुट गई है। इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि उनकी सरकार एक बार फिर से सत्ता में दोबारा लौटेगी। एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि उनकी पार्टी अगले विधानसभा चुनाव में 350 से ज्यादा सीटों पर चुनाव जीतेगी। इसी मंच से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने विकास का मॉडल रखा और यह भी बताया कि आने वाले चुनाव में वह किस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगे।
उत्तर प्रदेश में 35 साल से कोई मुख्यमंत्री दोबारा चुनकर सत्ता में नहीं लौटा है। इतने पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं दोबारा चुनकर आऊंगा, हम तो रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ही आए हैं। सीटों की संख्या पूछे जाने पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा इस बार 350 से कम सीट नहीं जीतने वाली, आप इसे नोट करके रख लीजिएगा। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ से उनके हालिया बयान अब्बा जान पर भी सवाल किया गया। योगी आदित्यनाथ ने साफ तौर पर अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि मुस्लिम वोट भी चाहिए और अब्बा जान से परहेज भी है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को इस बयान के मतलब समझने की जरूरत है वह समझेंगे की ऐसा क्यों कहा।