यूपी की डॉक्टर्स के लिए अच्छी खबर:यूपी में रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाई जाएगी:सीएम योगी आदित्यनाथ

By Tatkaal Khabar / 18-09-2021 02:29:02 am | 8541 Views | 0 Comments
#

UP: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव-2022 (UP Assembly Election 2022) से ठीक पहले प्रदेश की सरकार (Yogi Adityanath Government) ने घोषणाओं की बौछार लगा दी है. इसी क्रम में योगी सरकार (Yogi Government) बड़ा कदम उठाने जा रही है. अब यूपी में रिटायरमेंट की उम्र (Doctor’s Retirement Age) बढ़ने जा रही है. योगी सरकार वर्तमान में कोरोना और अन्य बीमारियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में एक बड़ा फैसला कर रही है. इसके तहत डॉक्टरों की रिटायरमेंट अब उम्र 65 से बढ़ाकर 70 वर्ष की जाएगी. आइए जानते हैं विस्तार से.

यूपी में रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाई जाएगी
यूपी की डॉक्टर्स के लिए अच्छी खबर है. सरकार के इस निर्णय से संबंधित प्रस्ताव पर जल्द ही कैबिनेट बैठक में मुहर लगाई जाएगी. उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा है कि इस कोरोना काल में हमें ज्यादा अनुभव वाले डॉक्टरों की आवश्यकता है. ऐसे में, डॉक्टर रिटायरमेंट के बाद अपना कोई प्राइवेट क्लीनिक खोलें, इससे बेहतर है कि वह अपनी सेवाएं हमें ही दें. इसलिए हमने ये प्रस्ताव तैयार किया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पर अपनी सहमति भी दे दी है और जल्द ही इसे कैबिनेट से मंजूरी दी जाएगी.