Bengal By-Polls: भवानीपुर में वबाल पर EC पहुंची BJP, कहा-‘लागू हो धारा 144’, थमा चुनाव प्रचार

By Tatkaal Khabar / 27-09-2021 02:42:26 am | 18930 Views | 0 Comments
#

पश्चिम बंगाल में भवानीपुर (Bhawanipur) उपचुनाव को लेकर यहां के जदूबाबु बाजार के पास बीजेपी (BJP) और टीएमसी (TMC) कार्यकर्ताओं के बीच सोमवार को झड़प हो गई. बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कथित रूप से हमला और निष्पक्ष चुनाव की मांग को लेकर बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज शाम को चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर हर मतदान केंद्र पर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती की मांग की. इसके साथ ही भवानीपुर में धारा 144 लगाने का भी आग्रह किया. दूसरी ओर, पश्चिम बंगाल के तीन विधानसभा क्षेत्रों जंगीपुर, समशेरगंज और भवानीपुर में उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार सोमवार की शाम को पांच बजे थम गया. 30 सितंबर को मतदान होगा. बता दें कि भवानीपुर सहित तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव को लेकर आज प्रचार का अंतिम दिन था. प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी (BJP) और टीएमसी दोनों ने अपनी ताकत झोंक दी थी. बता दें कि यह उपचुनाव ममता बनर्जी को सीएम बने रहने के लिए जीतना जरूरी है. चुनाव आयोग ने भवानीपुर सहित तीन विधानसभा सीटों को संवेदनशील घोषित किया है और केंद्रीय बलों की तैनाती का ऐलान किया है. कुल 52 कंपनी केंद्रीय बल की तैनाती की गई है. इसमें 33 कंपनी मतदान केंद्रों पर तैनात किये जाएंगे और बाकी एरिया डोमिनेशन के लिए तैनात होंगे