.सपा, बसपा और कांग्रेस पर बरसे योगी आदित्यनाथ, कहा- विकास उन सब का एजेंडा नहीं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बाराबंकी में थे जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी, बहुजन पार्टी और कांग्रेस पर जनकर निशाना साधा। योगी ने साफ तौर पर कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस की कभी विकास में रुचि नहीं रही है। विकास उन सब का एजेंडा नहीं है। विकास की योजनाएं घर-घर पहुंचे, इसके बारे में वो सोचते तक नहीं थे। इसलिए ऐसे लोगों से उम्मीद भी नहीं की जा सकती है। योगी ने कहा कि अपराधी कोई भी होगा तो उसकी जाति, मजहब, क्षेत्र और भाषा नहीं पूछी जाएगी। अगर अपराध किया है, तो कानून के दायरे में लाकर उसे सख्त सजा दी जाएगी।
योगी का दावा
योगी ने यहां विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन करते हुए कहा कि आने वाले समय में बाराबंकी ज़िले में विकास की ढेरों परिजोयनाएं आएंगी। बाराबंकी के नौजवानों को पलायन नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आज यहां लगभग 150 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण हो रहा है। यहां ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड की बिस्किट और बेकरी निर्माण की इकाई का शिलान्यास कार्यक्रम भी संपन्न हुआ है, जिसकी लागत 340 करोड़ रुपए है। योगी इन दिनों लगतार प्रदेश का दौरा कर रहे है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार सालों में 4,50,000 लोगों को सरकारी नौकरी मिली है। इसी दौरान निजी क्षेत्र में 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करते हुए 1,61,00,000 नौजवानों को नौकरी से जोड़ा है। आज प्रदेश में बिना सिफारिश के नौकरी मिलती है।