PPF, सुकन्या समृद्धि योजना और पोस्ट ऑफिस सहित अन्य छोटी बचत स्कीम पर जारी रहेंगी मौजूदा ब्याज दरें, सरकार ने नहीं किया कोई बदलाव
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) और पोस्ट ऑफिस सहित अन्य सभी छोटी बचत वाली स्कीमों पर मौजूदा ब्याज दरें जारी रहेंगी. लगातार छठे तिमाही में इन स्कीम पर मिलने वाली ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं गया है. पिछली दफा सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती कर दी थी. लेकिन विरोध होता देख इसे वापस ले लिया गया.
गुरुवार को केंद्र की मोदी सरकार ने जानकारी दी कि वित्त वर्ष 2021-22 के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है. इस तिमाही में अगर कोई नया ग्राहक इन योजनाओं में निवेश करता है तो उसे भी पिछली तिमाही के आधार पर ही ब्याज दर मिलेगा.
फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद नहीं
हर तिमाही में छोटी बचत योजनाओं पर सरकार ब्याज दरों में बदलाव करती है. हालांकि पिछले 6 तिमाहियों से इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. वित्त मंत्रालय ने यह घोषणा भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक से करीब 10 दिन पहले की है. माना जा रहा है कि रिजर्व बैंक मुख्य दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा और वर्तमान दरें जारी रह सकती हैं. आरबीआई के फैसले को लेकर उम्मीद की जा रही है कि बैंक भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज में कटौती नहीं करेंगे, जिसका सीधा फायदा निवेशकों को होगा.
छोटी बचत योजनाओं पर मिलनी वाली मौजूदा ब्याज दरें
-पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर 7.1 प्रतिशत सालाना की दर से मिलेगा ब्याज.
-सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) पर 7.6 प्रतिशत सालाना की दर से मिलता है ब्याज.
-बचत जा पर ब्याज की दर 4 प्रतिशत सलाना पर मौजूद.
-राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) पर 6.8 प्रतिशत की ब्याज दर जारी रहेगी.
-पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम पर 6.6 प्रतिशत का ब्याज निवेशकों को मिलेगा.
-1 साल, 2 साल और 3 साल की डिपॉजिट पर 5.5 प्रतिशत की दर से हर तिमाही में ब्याज मिलना जारी रहेगा.
-5 साल की डिपॉजिट पर 6.7 और 5 साल के RD पर 5.8 प्रतिशत की दर से क्वाटर्ली ब्याज दर मिलेगा.