CM योगी ने किया आईटीएमएस सेंटर का शुभारंभ...

By Tatkaal Khabar / 05-06-2018 01:12:56 am | 11285 Views | 0 Comments
#

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धूल-धुआं और जाम नहीं बल्कि शहर में बढ़ने वाली सुविधाएं यानी अच्छाइयां कानपुर की पहचान बनेंगी। इसकी शुरुआत इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के साथ शुरू हो गई है। सीएम ने मंगलवार को हाईटेक आईटीएमएस केंद्र का उद्घाटन करने के साथ ही पहले दिन बड़े चौराहे पर रेड लाइट जंप करने वाले बाइक सवार शाहिद का पहला चालान किया। साथ ही जनता से अपील की कि शहर का ट्रैफिक व्यवस्थित रखने में पुलिस के साथ-साथ अापका भी दायित्व है। ट्रैफिक नियमों का शत-प्रतिशत पालन करें।मुख्यमंत्री ने आईटीएमएस सेंटर के उद्घाटन के दौरान जनता को संदेशमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धूल-धुआं और जाम नहीं बल्कि शहर में बढ़ने वाली सुविधाएं यानी अच्छाइयां कानपुर की पहचान बनेंगी। इसकी शुरुआत इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के साथ शुरू हो गई है। सीएम ने मंगलवार को हाईटेक आईटीएमएस केंद्र का उद्घाटन करने के साथ ही पहले दिन बड़े चौराहे पर रेड लाइट जंप करने वाले बाइक सवार शाहिद का पहला चालान किया।

दिया कि अभी तक प्रदूषण की वजह से कानपुर बदनाम था।शहर के प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण अनियंत्रित ट्रैफिक सिस्टम था। इस आधुनिक सेवा से कानपुर का ट्रैफिक भी नियंत्रित होगा और लोगों को जाम से भी निजात मिलेगी। ट्रैफिक नियंत्रित होने से श्रम और रुपये की बरबादी रुकेगी। जाम लगने से जनता का श्रम, रुपया बरबाद होता है। जाम में लोगों के फंसने से ईधन की बरबादी होती है और शहर का प्रदूषण बढ़ता है। ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में जितनी पुलिस की जिम्मेदारी बनती है उससे कई अधिक आम जनता का दायित्व है कि वह ट्रैफिक नियमों का शत-प्रतिशत पालन करें। इससे अपनों के साथ दूसरों को भी सहूलियत देंगे। ट्रैफिक का मामला सुरक्षा से जुड़ा है। आप नियमों का पालन करेंगे तो अपनों के साथ दूसरों को भी सुरक्षित करेंगे।