UP Assembly Election 2022बीजेपी का चुनाव प्रचार सीएम योगी और राम मंदिर के इर्द-गिर्द रहेगा
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) कुछ महीने दूर है. ऐसे में बीजेपी (BJP) इसकी तैयारियों में जुट गई है. बीजेपी ने दिल्ली में यूपी चुनाव को लेकर मैराथन मीटिंग की है. सात घंटे तक चली मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर बात हुई. राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. इसके साथ पीएम मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) की लोकप्रियता कैसे भुनाई जाए, इस पर भी चर्चा हुई. बीजेपी का चुनाव प्रचार इन्हीं चीज़ों के इर्द-गिर्द रहेगा.
इसके साथ ही बीजेपी ने अगले 100 दिनों में समाज के सभी वर्गों, जातियों और समूहों तक अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए पहुंचने की योजना बनाई है. इसके लिए अगले 100 दिनों में लगभग 100 कार्यक्रम करने की योजना बनाई गई हैं
भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को लेकर हुई बड़ी बैठक आधी रात तक चली, जिसमें उत्तर प्रदेश को लेकर कई बड़े फैसले किए गए. लगभग 7 घंटे तक चली बैठक में चुनावी प्रचार की पूरी रूप रेखा पर चर्चा हुई. भाजपा के एक नेता ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे. बैठक में इस बात को लेकर भी चर्चा हुई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता का अधिक से अधिक लाभ कैसे उठाया जाए