केरल में सेना ने संभाली कमान, बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित इलाकों में 21 लोगों की मौत
दक्षिण भारत राज्य केरल एक बार फिर बाढ़ का भीषण प्रकोप झेल रहा है, पिछली कई दिनों से जारी भारी बारिश के चलते राज्य के कई इलाकों में पानी भर गया है। बाढ़ और भूस्खलन के चलते अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है और एक दर्जन से अधिक लोग लापता है। इस बीच अब सेना ने राहत बचाव कार्य की कमान संभाल ली है। केरल में एनडीआरएफ के साथ भारतीय सेना के जवान भी अब लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से बाहर निकाल रहे हैं।
रक्षा मंत्रालय की ओर से रविवार को जानकारी दी गई कि कवाली, कोट्टायम में मलबे में लापता व्यक्तियों के लिए सेना बचाव अभियान चला रही है। राहत सामग्री के साथ नेवी चॉपर आईएनएस गरुड़ पहले से ही बारिश प्रभावित क्षेत्रों में उड़ान भर रहा है। शंगमुघम के वायुसेना स्टेशन में दो सैन्य हेलिकॉप्टर एमआई-17 स्टैंडबाय पर हैं। वहीं, भारतीय वायु सेना ने बताया कि केरल में बाढ़ से प्रभावित जिलों में राहत बचाव कार्यों के लिए मीडियम-लिफ्ट हेलीकॉप्टरों को शामिल किया गया है।