उत्तर प्रदेश में 14 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला

By Tatkaal Khabar / 23-10-2021 03:53:48 am | 11798 Views | 0 Comments
#

यूपी पुलिस ने 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इनमें आगरा के एसएसपी मुनिराज जी का भी ट्रांसफर हुआ है. आजमगढ़ के एसपी सुधीर कुमार सिंह आगरा के नए एसएसपी बनाए गए हैं, जबकि मुनिराज जी को मुख्यालय भेजा गया है.


जानकारी के मुताबिक यूपी सरकार ने आदेश जारी करते हुए आईपीएस मुनिराज जी सहित 13 आईपीएस को बदला गया है. मुनिराज जी की जगह पर 2009 बैच के आईपीएस सुधीर कुमार सिंह आगरा के नए एसएसपी बनाए गए हैं. वहीं प्रकाश सिंह को इटावा का एसएसपी बनाया गया है.14 आइपीएस का ट्रांसफर- पुलिस मुख्यालय ने 14 आईपीएस का ट्रांसफर किया है. जय प्रकाश सिंह को इटावा का एसएसपी, मुनिराज जी एसपी चुनाव सेल मुख्यालय, एस चिनप्पा एसपी सुरक्षा लखनऊ, बृजेश कुमार सिंह एसपी ATS लखनऊ और अविनाश पांडेय सेनानायक 38वीं PAC अलीगढ़ बनाए गए हैं.

इसके अलावा सुधीर कुमार सिंह SSP आगरा, अनुराग आर्य एसपी आजमगढ़, आकाश तोमर एसएसपी सहारनपुर, अनुराग वत्स एसपी बाराबंकी, दिनेश त्रिपाठी एसपी उन्नाव और अंकुर अग्रवाल एसपी चंदौली बनाए गए हैं.