लखनऊ मे सरदार पटेल जयंती के अवसर पर विगत 31 अक्टूबर को सम्पन्न ‘‘ राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह 2021’’ के विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया
लखनऊ: 09 नवम्बर, 2021
प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर विगत 31 अक्टूबर को जिला प्रशासन लखनऊ द्वारा आयोजित‘‘ राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह 2021’’ में भाग लेने वाले विजेताओं को आज लोक भवन स्थित कमाण्ड सेण्टर, गृह विभाग मेे संक्षिप्त समारोह के दौरान अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा पुरस्कार वितरित किये गये।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि सरदार पटेल का देश की एकता व अखण्डता में विशेष योगदान रहा है। उन्होंने युवा पीढ़ी का आवहान करते हुए कहा कि वह देश के संस्थापको के आदर्शो से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की एकता व अखण्डता को मजबूत करने के लिये हर संभव प्रयास करे।
राष्ट्रीय एकता दिवस की परेड में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को श्री अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा पुरूस्कृत किया गया। यह पुरूस्कार बेस्ट मार्चिंग कंटीजेट (पैरा मिलेट्री), बेस्ट मार्च पास्ट (पुलिस, पीएसी व होमगार्ड), बेस्ट स्कूल (बालक व बालिका), झांकी (विभाग/विद्यालय), बेस्ट सांस्कृति कार्यक्रम (विद्यालय), बेस्ट बैंड (पैरा, पुलिस, पीएसी व होमगार्ड), बेस्ट बैंड (स्कूल) आदि हेतु प्रदान किये गये है।
इस अवसर पर सी0एम0एस0 लखनऊ के जगदीश गांधी के अलावा जिलाधिकारी, लखनऊ, अभिषेक प्रकाश सहित जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा पुरूस्कार पाने वाले विजेता गण आदि उपस्थित रहे।