मुख्यमंत्री योगी ने दुर्गाकुण्ड स्थित दुर्गा मन्दिर में दर्शन-पूजन किया

By Rupali Mukherjee Trivedi / 15-11-2021 01:48:00 am | 10289 Views | 0 Comments
#

लखनऊ: 14 नवम्बर, 2021

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने आज जनपद वाराणसी मंे  काशी विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण कार्यों की प्रगति का निरीक्षण भी किया। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्पों और प्रयासों से कनाडा से भारत वापस लायी गई माँ अन्नपूर्णा जी के प्रतिमा स्थल तथा मन्दिर परिसर की व्यवस्था का भी जायजा लिया। साथ ही, उन्होंने दुर्गाकुण्ड स्थित दुर्गा मन्दिर में दर्शन-पूजन किया।
 
इसके पूर्व, मुख्यमंत्री  ने लहुरावीर-मैदागिन मार्ग पर हो रहे शाही नाले की मरम्मत एवं सफाई कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को युद्धस्तर पर अभियान चलाकर कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।