योगी सरकर ने जनता को एक बड़ी सौगात;दिसंबर से राशनकार्डधारियों को गेहूं, चावल के साथ मुफ्त में मिलेगा खाद्य तेल और दाल, यहां जारी हुआ आदेश

By Tatkaal Khabar / 23-11-2021 01:22:51 am | 13730 Views | 0 Comments
#

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। अब चुनाव है तो सरकार जनता के सामने लुभावने वादे भी करेगी। इसी के चलते उत्तर प्रदेश की योगी सरकर ने जनता को एक बड़ी सौगात दी है। सरकार राशनकार्ड धारियों को दिसंबर महीने से गेहूं, चावल के साथ खाद्य तेल, नमक व दाल भी मुफ्त मिलेगी। मई से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिल रहा मुफ्त राशन नवंबर माह से बंद हो गया। कुल मिलाकर राशनकार्ड धारकों को मार्च 2022 तक राशन मुफ्त मिलेगा।
जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि आगरा के करीब साढ़े सात लाख कार्डधारकों को उप्र सरकार की ओर से दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक मुफ्त राशन मिलेगा। पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल और अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल मुफ्त मिलेगा।


इसके साथ ही पात्र गृहस्थी व अंत्योदय कार्डधारकों को चार महीने एक किलो दाल, एक किलो खाद्य तेल और एक किलो नमक भी मुफ्त मिलेगा। उन्होंने कहा कि दिसंबर माह के राशन वितरण के लिए पूर्ति विभाग ने अगले महीने के राशन वितरण की तैयारी शुरू कर दी है। गेहूं और चावल पूर्ति विभाग को एफसीआई से और दाल, खाद्य तेल और नमक नेफेड से मिलेगा। दिसंबर माह के वितरण की तारीख भी जल्द ही घोषित की जाएगी।