काशी वि श्वनाथ बनेगा पर्वांू र्वांचल के वि कास, व्यापार और रोजगार का कारीडोर
लखनऊ, 09 दि सबं र
काशी वि श्वनाथ कारीडोर न सि र्फ वाराणसी बल्कि पर्वांू र्वांचल के लि ए वि कास, व्यापार और रोजगार की धरुी बनेगा।
काशी वि श्वनाथ कारीडोर के वि कास सेवाराणसी मेंपर्यटर्य न, व्यापार और रोजगार के ढेरों अवसर उपलब्ध होंगे,
जि नका लाभ पर्वांू र्वांचल के अन्य जि लों को मि लेगा।
प्रधानमत्रं ी मोदी के सकं ल्प और मख्ु यमत्रं ी योगी आदि त्यनाथ के सफल क्रि यान्वयन का परि णाम हैकि वाराणसी
लगातार वि कास के पथ अग्रसर है। श्री काशी वि श्वानाथ धाम का नि र्मा ण चल रहा है। इसके तहत वि भि न्न भवनों
का नि र्मा ण कि या जा रहा है। साथ ही 70 कि लोमीटर लबं ेपचं कोसी मार्ग को अतं रराष्ट्रीय स्वरूप दि या जा रहा है।
इसके लि ए पचं कोसी यात्रा के दौरान पड़ने वाले 108 मख्ु य मदिं दिर, 44 धर्मशर्म ाला, कंुड और यात्री नि वास का
सौंदर्यी करण कराया जाएगा। वहीं जापान के सहयोग से186 करोड़ों रुपए की लागत सेनगर नि गम परि सर में
रुद्राक्ष कन्वेंशन सटें र का नि र्मा ण कि या गया है। साथ ही गगं ा नदी मेंक्रूज का सचं ालन कि या जा रहा है।
वहीं वाराणसी को स्मार्ट सि टी बनानेके लि ए अब तक 403.39 करोड़ रुपयेखर्च कि ए जा चकुे हैं। 418 करोड़ रुपए
सेमल्टी मॉडल टर्मि नर्मि ल का नि र्मा ण, शहर मेंअलग-अलग स्थानों पर पार्किं ग की समस्या को हल करनेके लि ए
करोड़ों की लागत सेकई पार्किं ग और मल्टी लेवल पार्किं ग वाराणसी के वि कास को नई गति देरहेहैं। काशी में
उद्योग एवं रोजगार को बढ़ावा देनेके लि ए प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है।
वाराणसी के लगातार वि कास के पथ पर आगेबढ़नेका लाभ न सि र्फ काशी को बल्कि आसपास के जि लों चदं ौली,
गाजीपरु, जौनपरु, मऊ, भदोही और मि र्जा परु के लोगों भी मि लेगा। पर्यटर्य न सहि त अन्य क्षेत्रों मेंव्यापार के नए
अवसर मि लेंगे। साथ ही यवु ाओं के लि ए रोजगार के भी अवसर उपलब्ध होंगे। आनेवालेसमय मेंपर्वांू र्वांचल के लि ए
वाराणसी एक आर्थि कर्थि केंद्र के रूप मेंउभरेगा।