Coronavirus: सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी Dimple Yadav कोरोना वायरस से संक्रमित, ले चुकी हैं वैक्सीन की दोनों डोज

By Tatkaal Khabar / 22-12-2021 03:47:24 am | 13380 Views | 0 Comments
#

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (AKhilesh Yadav) की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गई हैं. डिंपल यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. डिंपल ने बताया कि उन्होंने कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक ले रखी है फिर वह कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. डिंपल यादव ने ट्वीट किया, ‘मैंने कोविड परीक्षण कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है. मैं पूरी तरह से टीकाकरण करवा चुकी हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहा है. अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है. हाल-फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना परीक्षण जल्द कराएं

बता दें कि पिछली कोरोना लहर में अखिलेश यादव भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. डिंपल यादव कन्नौज से लोकसभा सांसद रह चुकी हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश इस समय समाजवादी विजय रथ यात्रा पर मैनपुरी में हैं.