Vodafone-Idea ने फिर दिया झटका, इन प्लान में अब नहीं मिलेगा डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन
टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने यूजर्स को एक बार फिर से तगड़ा झटका दिया है। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अपने उन दो पॉप्युलर प्लान को बंद कर दिया है, जिनमें Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। डिस्कंटिन्यू किए गए ये प्लान 601 रुपये और 701 रुपये के हैं। माना जा रहा है कि कंपनी आने वाले दिनों में इन प्लान को बढ़ी हुई कीमतों के साथ फिर से रीलॉन्च कर सकती है। हालांकि, इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता।
601 रुपये और 701 रुपये वाले प्लान में मिलते थे ये बेनिफिट
लॉन्च के वक्त कंपनी अपने 601 रुपये वाले प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 3जीबी डेटा ऑफर करती थी। प्लान में 32जीबी एक्स्ट्रा डेटा भी मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते थे। प्लान की सबसे बड़ी खूबी थी कि यह एक साल के लिए फ्री में डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन देता था।