गोरखपुर में वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनकर तैयार, सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ 30 दिसंबर को करेंगे लोकार्पण

By Tatkaal Khabar / 26-12-2021 02:25:26 am | 12182 Views | 0 Comments
#

जन मनोरंजन और जल क्रीड़ा के शौकीन लोगों के लिए यह अच्छी खबर है। लंबी कवायद के बाद आखिरकार शहर मेंं वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के शुरू होने की घड़ी आ गई है। आगामी 30 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों कांप्लेक्स का लोकार्पण होने जा रहा है। लोकार्पण कार्यक्रम तय होने के बाद जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग आयोजन की तैयारियों में जुट गया है। मुख्यमंत्री के लोकार्पण कार्यक्रम का मिनट-टू-मिनट भी तैयार कर लिया गया है।

लोकार्पण के बाद रामगढ़ ताल का भ्रमण करेंगे योगी, जनसभा को करेंगे संबोधित

कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री निर्धारित तिथि पर पहले कांप्लेक्स भवन का लोकार्पण करने के बाद उसकी सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद कांप्लेक्स के लिए लाई गई नाव पर बैठकर रामगढ़ ताल का भ्रमण करेंगे। कार्यक्रम के अंतिम चरण में ताल के सामने बने महंत दिग्विजयनाथ पार्क में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

लोकार्पण की तिथि तय होने के बाद तैयारी में जुटा जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग

कांप्लेक्स से लेकर जनसभा स्थल का निरीक्षण कर डीएम विजय किरण आनंद, जीडीए उपाध्यक्ष प्रेमरंजन सिंह और क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रवींद्र कुमार मिश्र ने कार्यक्रम की योजना बनाई और इससे जुड़े जरूरी निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों और कांप्लेक्स का संचालन वाली कंपनी के जिम्मेदारों को दिए। संचालन करने वाली निषाद नौकायन विकास समिति के प्रमुख राधेश्याम निषाद ने बताया कि वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के जरिए रामगढ़ ताल में चलाई जाने वाली नावें 28 दिसंबर तक गोरखपुर पहुंच रही हैं। इससे पहले नावों के ताल में उतारने के लिए फ्लोटिंग जेटी की व्यवस्था कर ली जाएगी। पहले चरण में रोइंग, बनाना, मोटर, कयाक, सेलिंग, परसेलिंग, जेट बोट मगाई जा रही हैं।

पांच एकड़ में हैं काप्लेक्स परिसर, बनाने में खर्च हुए हैं 45 करोड़

45 करोड़ की लागत से बना वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स पांच एकड़ में फैला हुआ है। इसमें बच्चों, युवाओं और महिलाओं सभी के मनाेरंजन और खेल की व्यवस्था होगी।

पार्किंग व अन्य कार्यों के लिए 1830 वर्ग मीटर का बेसमेंट बनाया गया है। इसके अलावा 2115 वर्ग मीटर का भूतल, 1562 वर्ग मीटर प्रथम और 1327 वर्ग मीटर का द्वितीय तल है। प्रवेश के लिए तीन गेट बनाए गए हैं।

ये होंगे इंतजाम

प्लेयर डारमेट्री, फर्स्ट एड सेंटर, स्पोर्ट्स मेडिसिन सेंटर, ट्रेनिंग सेंटर, वाटर डेक, चेंजिंग रूम, रोविंग, स्कीईंग, पैरा ग्लाइडिंग, वाटर स्कूटर, सी स्कूटर, कैफेटेरिया, चार से 20 सीटर बोट, बनाना बोट, स्पीड बोट, फ्लोटिंग जेट्टी, कांच की चहारदीवारी वाला फ्लोटिंग रेस्तरां, कैफेटेरिया, वेटिंग रूम।

मुख्यमंत्री के हाथों वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के लोकार्पण की तिथि तय कर ली गई है। निर्धारित तिथि 30 दिसंबर को आयोजित होने वाले लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। संचालन समिति को 28 दिसंबर तक पूरी व्यवस्था सुनिश्चित कर लेने का निर्देश दे दिया गया है। - रवींद्र कुमार मिश्र, क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी, गोरखपुर।