सोना के दामों में हो सकती बढ़ोतरी , 2022 के इस महीने में 55,000 रुपये पहुंच सकती है कीमत

By Tatkaal Khabar / 01-01-2022 05:06:41 am | 12841 Views | 0 Comments
#

 सोने की फीकी पड़ी चमक आने वाले साल में इसके अपनी खोई चमक फिर से हासिल कर लेने की उम्मीद है. महामारी एवं मुद्रास्फीति से जुड़ी चिंताओं के बीच सुरक्षित निवेश माना जाने वाला सोना एक बार फिर 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच सकता है. 

जानिए आज क्या है सोने का भाव

वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दौरान सोने ने खूब रफ्तार पकड़ी थी और यह 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव तक पहुंच गया था. लेकिन वर्ष 2021 इसके लिए उतना अच्छा साल नहीं साबित हुआ. शेयर बाजारों में जारी तेजी के बीच सोने को लेकर निवेशकों का आकर्षण कम हो गया. 


इसी वजह से सोना इस समय करीब 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है. यह भाव सोने के सर्वकालिक उच्च स्तर से करीब 14 प्रतिशत कम है और जनवरी 2021 की तुलना में भी चार प्रतिशत नीचे है. 

इस गिरावट के बावजूद सोने का मौजूदा स्तर भी कुल अंतरराष्ट्रीय कीमतों की तुलना में तीन प्रतिशत अधिक है जिसके लिए अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत जिम्मेदार है.