PM की सुरक्षा से जुड़े मामले की बारीकी से जांच होनी चाहिए: कांग्रेस

By Tatkaal Khabar / 09-06-2018 04:21:40 am | 9365 Views | 0 Comments
#

कांग्रेस ने आज कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जुड़े मामले काे गंभीरता से लेकर इसकी बारीकी से जांच होनी चाहिए और इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में पुलिस ने दो दिन पहले पांच लोगों को गिरफ्तार किया था और उन्हें नक्सली बताकर न्यायालय में पेश किया गया था। पुलिस ने इनमें से एक के पास से एक पत्र बरामद होने का दावा किया है जिसमें राजीव गांधी हत्याकांड जैसी घटना को अंजाम देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने का संकेत दिया गया है। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का आरोप है कि गिरफ्तार किये गये सभी लोग दलित हितों के लिए काम करने वाले कार्यकर्ता है और उन्हें नक्सली बताकर फंसाया जा रहा है।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यहां पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा संवेदनशील मामला है और इसे बहुत गंभीरता से लिया जाना चाहिए और इसकी बारीकी से जांच होनी चाहिए। कांग्रेस आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद की पीड़ा को बखूबी समझती है। पार्टी ने महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सरदार बेअंत सिंह, विद्याचरण शुक्ल, नंद कुमार पटेल और अन्य कई नेताओं का बलिदान दिया है।