CM योगी ने मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम ‘जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल’ किये जाने का किया निर्णय

लखनऊ: 06 जनवरी, 2022
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम ‘जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल’ किये जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी के रूप में सदैव याद किए जाएंगे। जनरल बिपिन रावत के नाम पर जनपद मैनपुरी के सैनिक स्कूल का नामकरण विद्यार्थियों को राष्ट्रसेवा और कर्तव्यपालन के लिए प्रेरित करेगा।