‘बैटमैन’ के नए पोस्टर्स हुए आउट, कुछ दिनों पहले ही किया गया था फिल्म का ट्रेलर रिलीज

By Tatkaal Khabar / 20-01-2022 03:05:34 am | 10149 Views | 0 Comments
#

‘बैटमैन’ (Batman) के सारे पार्ट बेहतरीन हैं. इस सुपरहीरो वाली फिल्म ने सबका दिल जीत लिया है. ‘बैटमैन’ फ्रेंचाइजी के लोग दीवाने हैं. लेटेस्ट ‘बैटमैन’ फ्रैंचाइजी को लेकर बहुत चर्चा है. कुछ दिनों पहले फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म का एक शानदार ट्रेलर जारी किया था, जिससे फैंस इसके स्टनिंग सीन्स को देखकर शॉक्ड रह गए थे. रॉबर्ट पैटिनसन (Robert Pattinson) ब्लैक मास्क और कैप पहनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जो कि ‘द बैटमैन’ नामक बहुप्रतीक्षित फ्लिक में गोथम शहर (Gotham City) का हीरो बनने के लिए तैयार हैं. हाल ही में, फिल्म के निर्माताओं ने दो नए पोस्टर का अनवील्ड किया है, जिनमें से एक में रॉबर्ट पैटिनसन के ढके हुए और नकाबपोश चेहरे का क्लोज-अप दिखाया गया है. जबकि दूसरे में पैटिनसन और जो क्राविट्ज की कैटवूमन हैं.

दूसरे पोस्टर ने अब उन फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है जो फिल्म देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते क्योंकि ये आने वाली डीसी फिल्म में बैट और कैट के बीच कुछ जलती हुई केमिस्ट्री के बारे में साइन देता है. फिल्म के नए स्टिल में वो अपने सुपरहीरो के कॉस्ट्यूम में नजर आ रहे हैं.

बैटमैन का ट्रेलर

कुछ दिन पहले ‘द बैटमैन’ के निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था. ट्रेलर में पैटिनसन की बैटमैन और क्रैविट्ज की कैटवूमन के बीच की केमिस्ट्री को दिखाया गया है. ये ‘बैटमैन’ की झलक के साथ शुरू हुआ और फिर ब्रूस वेन के पास एक महिला के पास गया. ट्रेलर में आगे कुछ भयानक झलकियां दिखाई गईं कि कैसे द रिडलर कुछ शवों के साथ बैटमैन को एक मैसेज भेजता है. कैटवूमन फिर फ्रेम में एंटर करती हैं और समय की जरूरत के लिए, वो दोनों हाथ मिलाते हैं. इसके बाद ट्रेलर फिल्म में उनके रिश्ते के बारे में जानकारी देता है. भारत में ये फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी. सभी भाषाओं के ट्रेलर रिलीज कर दिए गए हैं.