जब सोनाली बेंद्रे से कैंसर डॉक्टर ने कहा- 30 फीसदी है बचने की उम्मीद

By Tatkaal Khabar / 04-02-2022 04:37:39 am | 9205 Views | 0 Comments
#

सोनाली बेंद्रे कैंसर सर्वाइवर हैं। उनकी जर्नी कई लोगों को प्रेरणा देने वाली है। उनको चौथे स्टेज का कैंसर था। डॉक्टर्स ने उन्हें बताया था कि उनके बचने के चांसेज सिर्फ 30 फीसदी हैं। इसके बाद भी वह कैंसर से जंग के दौरान पॉजिटिव रहीं। उन्होंने न सिर्फ कैंसर को मात दी बल्कि अब लोगों को अपने पोस्ट्स से हिम्मत भी देती रहती हैं। वर्ल्ड कैंसर डे के मौके पर उन्होंने अपनी लाइफ जर्नी की एक मोटिवेशनल क्लिप शेयर की है। यहां है सोनाली बेंद्रे का पुराना इंटरव्यू जिसमें उन्होंने बताया था कि कैंसर का पता चलने के बाद उनके घर पर क्या हुआ था। 
सोनाली बेंद्रे ने किया मोटिवेशनल पोस्ट

वर्ल्ड कैंसर डे पर सोनाली बेंद्रे ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इसके साथ लिखा है, वे लोग सिर्फ कैंसर से लड़ रहे लोग नहीं हैं। वे बहुत कुछ हैं। जी हां, कैंसर जिंदगी बदलने वाला होता है लेकिन जिंदगी को परिभाषित करने वाला नहीं। जिन लोगों को आप जानते हैं उनके इस कठिन फेज में उन्हें उम्मीद और कंफर्ट देकर उनकी मदद कीजिए। बाकी सभी लोग कृपया अपने शरीर के इशारों को समझें और रेग्युलर चेकअप करवाते रहें। पहले डिटेक्शन होना हमेशा मदद करता है।

सोनाली ने कुछ दिन पहले तस्वीरें पोस्ट की थीं जिसमें अपने खूबसूरत बाल दिखाए थे। कैंसर जर्नी के दौरान उन्हें अपने बाल गंवाने पड़े थे। उस वक्त भी वह पॉजिटिव रहीं और अपने बाल्ड लुक में तस्वीरें पोस्ट करती रही थीं। सोनाली बेंद्रे राजीव मसंद से अपनी कैंसर जर्नी पर बात कर चुकी हैं। सोनाली ने बताया था कि पहले उन्हें नहीं बताया गया था कि उनको किस स्टेज का कैंसर है। धीरे-धीरे जब वह न्यूयॉर्क पहुंची तो उनके डॉक्टर्स ने बताया कि न सिर्फ उनके चौथे स्टेज का कैंसर है बल्कि जिंदा रहने के चांस सिर्फ 30 फीसदी हैं।