मोस्ट वांटेड आतंकवादी अबू बकर UAE में गिरफ्तार

By Tatkaal Khabar / 04-02-2022 05:49:49 am | 19358 Views | 0 Comments
#

भारतीय एजेंसियों ने विदेश में एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। एजेंसियों ने 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट में शामिल भारत के मोस्ट वांडेट आतंकवादियों में से एक को पकड़ने में सफलता हासिल की है। यूएई में आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि 1993 में मुंबई में अलग-अलग जगहों पर 12 धमाके हुए थे, जिसमें 257 लोग मारे गए थे और 713 घायल हुए थे।

एक रिपोर्ट के मुताबिक पकड़े गए आतंकवादी का नाम अबू बकर है, जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हथियारों और विस्फोटकों के प्रशिक्षण, सिलसिलेवार विस्फोटों में इस्तेमाल किए गए आरडीएक्स की लैंडिंग और दुबई में दाऊद इब्राहिम के आवास पर साजिश और योजना बनाने में शामिल था।

1993 के विस्फोटों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अबू बकर संयुक्त अरब अमीरात और पाकिस्तान में रह रहा था। उसे हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय एजेंसियों के इनपुट पर पकड़ा गया।

हालांकि बकर को 2019 में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन वह कुछ दस्तावेज के कारण खुद को संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों की हिरासत से मुक्त कराने में कामयाब रहा। रिपोर्ट में शीर्ष सूत्रों के हवाले  पुष्टि किया गया है कि भारतीय एजेंसियां ​​बकर के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया में हैं। भारत की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल होने के लगभग 29 साल बाद, अबू बकर को यूएई से वापस लाने के बाद आखिरकार भारत में कानून का सामना करना पड़ेगा।