मध्य प्रदेश:स्कूलों में हिजाब बंद करने को लेकर जल्द फैसला लेगी राज्य सरकार

By Tatkaal Khabar / 08-02-2022 03:28:54 am | 24881 Views | 0 Comments
#

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने भी स्कूल में हिजाब पहने जाने पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है. इसी के साथ उन्होंने भविष्य में यूनिफॉर्म ड्रेस कोड लागू करने की ओर भी इशारा किया है. मंगलवार को परमार ने कहा कि राज्य सरकार स्कूल में हिजाब (Hijab) पहनने पर प्रतिंबध लगाने के संबंध में जल्द फैसला लेगी. मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री परमार का बयान ऐसे समय पर आया है जब कर्नाटक (Karnataka) में स्कूल में हिजाब पहने जाने को लेकर बवाल जारी है. कर्नाटक में छात्रों का एक धड़ा शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने की मांग कर रहा है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश के मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हिजाब स्कूल में पहने जाने वाली यूनिफॉर्म का हिस्सा नहीं है और इस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. हालांकि उन्होंने किसी भी तरह का फैसला लिए जाने से पहले पूरी तरह स्थिति का जायजा लेने और आकलन करने की भी बात कही. उन्होंने कहा, “हिजाब यूनिफॉर्म का हिस्सा नहीं है और इसलिए मुझे लगता है कि इसपर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. हम स्थिति का आकलन करेंगे और फिर इसपर कोई फैसला लेंगे.”

लागू होगा यूनिफॉर्म ड्रेस कोड
इसी दौरान परमार ने स्कूलों में यूनिफॉर्म ड्रेस कोड लागू करने की भी बात कही. उन्होंने आगे कहा, “आने वाले दिनों में एक यूनिफॉर्म ड्रेस कोड भी लागू किया जाएगा. हमारे बच्चों और बच्चियों को स्कूल आते वक्त स्कूल की यूनिफॉर्म का पालन करना होगा और तब ही वहां अनुशासन हो सकेगा.”