मेरी मां को सोशल वर्कर से सेक्स वर्कर बना दिया' फिल्म पर भड़का Gangubai का परिवार

By Tatkaal Khabar / 15-02-2022 02:48:06 am | 10666 Views | 0 Comments
#

फिल्म ‘गंगूबाई काठियाडवाड़ी’ रिलीज होने से पहले ही विवादों में आ गई है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही इस फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और राइटर हुसैन जैदी पर मानहानि का केस हो गया है। ये केस और किसी ने नहीं बल्कि असली गंगूबाई के परिवार ने ठोका है। क्या है पूरा मामला आपको आगे बताते हैं।

ट्रेलर रिलीज होने के बाद परिवार परेशान

गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म ने उनके परिवार की परेशानी बढ़ा दी है, आलम यह है कि परिवार अब मुंबई के घरों में बार-बार अपना आशियाना बदल रहा है ताकि लोगों के तीखे सवालों से बच सके। आपको बता दें कि गंगूबाई ने चार बच्चों को अडॉप्ट किया था। आज उनकी फैमिली बढ़कर 20 लोगों में तब्दील हो चुकी है। इतने सालों से अपनी जिंदगी में व्यस्त चल रहे इस परिवार की मुसीबतें तब बढ़ गईं, जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ।

इतना ही नहीं इन्हें तो यह भी नहीं पता था कि उनकी मां पर कोई किताब भी लिखी जा चुकी है। लगातार अपने रिश्तेदारों के बीच मजाक का पात्र बन रहे उनके बेटे ने अपनीं मां (गंगूबाई) और परिवार की इज्जत को बचाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है
ट्रेलर रिलीज के बाद सदमें में गंगूबाई परिवार


 
गंगूबाई के परिवार के वकील नरेंद्र बताते हैं-  ट्रेलर रिलीज के बाद से पूरा परिवार सदमे में है। जिस तरह से गंगूबाई की इमेज को दर्शाया जा रहा है, वो पूरी तरह से गलत और बेसलेस है। यह पूरी तरह से वल्गर और न्यूड है। आप एक सोशल एक्टिविस्ट को प्रोस्टीट्यूट की तरह रिप्रेजेंट कर कर रहे हो, किस परिवार को पसंद आएगी ये चीज। उन्हें तो आपने वैंप और लेडी माफिया डॉन बना दिया है।

दूसरी बात ये है कि अगर आपके घर की इज्जत सरेआम नीलाम हो रही है, तो लोग यहां उनकी इज्जत को बचाने के बजाए आप बेटे से ही सबूत मांग रहे हैं, कि वो उनके बेटे हैं इसे प्रूव करो। हालांकि हमने इसे निचली कोर्ट में साबित कर दिया है, लेकिन अब हमारे मामले में कोई सुनवाई नहीं हो रही है।