CM योगी ने नहीं सुनी बात तो नाराज हुए ग्राम प्रधान : वाराणसी

By Tatkaal Khabar / 11-06-2018 04:53:40 am | 10722 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को वाराणसी के दौरे पर थे. यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के संपर्क फॉर समर्थन के तहत कई लोगों से मुलाकात की.इस दौरान योगी ने ग्राम स्वराज अभियान और स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम प्रधानों से बात की. लेकिन ग्राम प्रधान योगी से खफा हो गए. इस कार्यक्रम में 760 ग्राम प्रधानों को बुलाया गया था.बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ ने जब कार्यक्रम को संबोधित किया तो उसके बाद सीधा वहां से जाने लगे, जिससे ग्राम प्रधान नाराज़ हुए. उनका कहना था कि सिर्फ उन्होंने अपनी बात कही, हमारी बात नहीं सुनी इसके अलावा कार्यक्रम करीब डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुआ था,
Image result for CM

वहीं ग्राम प्रधान वहां दी गई सुविधा से भी नाराज़ थे. उनके मुताबिक इतनी गर्मी होने के बावजूद उन्हें गर्म पानी की बोतलें दी गईं. इतना सब होने के बाद भी जब योगी ने उनकी बात नहीं सुनी, तो ग्राम प्रधान स्टेज की ओर बढ़ गए. और हंगामा करने लगे, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने उन्हें रोक दिया योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के संपर्क फॉर समर्थन के तहत वाराणसी में कई लोगों से मुलाकात की. वहीं वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया.