Bappi Lahiri Death: इस बीमारी के चलते हुआ सिंगर बप्पी लहरी का निधन, एक महीने से थे अस्पताल में भर्ती
बॉलीवुड दुनिया में आज सुबह एक ओर दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई। फिल्मी दुनिया के फेमस सिंगर और कंपोजर बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) का 69 की उम्र में निधन हो गया। दुनिया भर में बप्पी दा के नाम से मशहूर आलोकेश लाहिड़ी ने मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में आखिरी सांस ली। सामने आई जानकारी के मुताबिक उन्हें सेहत संबंधी कई परेशानियां थीं और वो पिछले करीब एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे।
हालांकि सोमवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया लेकिन उनकी हालत खराब होती जा रही थी। लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन के एक हफ्ते बाद ही आई इस बुरी खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, बप्पी लहरी का निधन मंगलवार रात करीब 11 बजे हुआ। मशहूर गायक 'ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया' (ओएसए) (Obstructive Sleep Apnea) नाम की बीमारी से जूझ रहे थे।
क्या है ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया ?
ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया (Obstructive Sleep Apnea) यानी ओएसए (OSA) नींद से संबंधित ब्रीदिंग डिसऑर्डर (Breathing Disorder) है. ये बीमारी (Disease) आमतौर पर ज्यादा वजन (Overweight) होने के कारण होती है. ओएसए से शरीर में बी.पी. और स्ट्रोक (B.P. And Stroke) की समस्याएं (Issues) पैदा हो जाती हैं.
ओएसए के कारण हुई मृत्यु
आसान भाषा में स्लीप एपनिया (Sleep Apnea) में सोते समय फेफड़ों (Lungs) में हवा का प्रवाह (Air Flow) रुक जाता है जिससे सांस लेने (Breathing) में परेशानी होती है. डॉक्टर्स (Doctors) के मुताबिक आधी रात से कुछ समय पहले ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया (OSA) के कारण मशहूर गायक-संगीतकार बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) की मृत्यु (Death) हो गई.
क्या हैं इस बीमारी के लक्षण ?
- जोर से खर्राटे (Snoring) लेना
- सांस के लिए हांफना
- मुंह सूखना या गले में खराश
- हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure)
- ध्यान केंद्रित (Concentrate) करने में परेशानी
- दिन में ज्यादा नींद आना
कैसे कर सकते हैं इसका उपचार ?
इसके उपचार के लिए सीपीएपी (Continuous Positive Airway Pressure), जो कि एक मुखौटे जैसी मशीन होती है, का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये मशीन (CPAP Machine) आपके मुंह में फिट बैठेगी और जीभ और टिशूज को वायुमार्ग पर गिरने से रोकेगी जिससे आपको सांस लेने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा