Destination Wedding के लिए चुनें ये बेस्ट प्लेस, आएगी रॉयल वाली फिलिंग

By Tatkaal Khabar / 18-02-2022 03:54:34 am | 13627 Views | 0 Comments
#

शादी का सीजन चल रहा है। आज कल डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड है, तो सभी लोग किसी अच्छे और रॉयल जगहों की तलाश में रहते हैं। ड्रीम वेडिंग करना हर दूल्हा-दुल्हन का सपना होता है। बॉलीवुड के बड़े सितारों ने अपनी डेस्टिनेशन शादी से फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। ऑप्शन ज्यादा है, इसलिए लोगों को कन्फ्यूजन भी होता है कि कौन सी जगह उनकी शादी के बेस्ट रहेगी। आज हम आपको बताएंगे वो रॉयल प्लेस जो आपकी शादी को और स्पेशल बना देगी। 

1. जयपुर और उदयपुर 
अगर आप शादी में रॉयल वाली फिलिंग लाना चाहते हैं, तो राजस्थान के जयपुर और उदयपुर से बेस्ट जगह और कहीं नहीं। मॉडर्न डेकोरेशन के साथ यहां राजा-महराजाओं जैसी शादी की व्यवस्था उपलब्ध होती है। इंडियन वेडिंग में देसी तड़का लगाने के लिए राजस्थान की ये दो रॉयल जगह आज कल सबकी डेस्टिनेशन वेडिंग लिस्ट में शामिल रहता है। 


2. अंडमान और निकोबार आईलैंड 
कोरोना महामारी के बाद से लोग भीड़-भाड़ में शादी करने से बचते हैं। लोगों को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए किसी शांति और सुकून वाली प्लेस की तलाश होती है। इसलिए अंडमान और निकोबार आईलैंड वेन्यू आपकी शादी के लिए खास साबित हो सकता है। अंडमान के शानदार रिसॉर्ट्स और यहां की मेहमान नवाजी लोगों को बेहद पसंद आती हैं। 


3. ऋषिकेश 
पवित्र नगरी ऋषिकेश में शादी करने का अनुभव बिल्कुल ही अलग होता है। विदेशों से भी लोग यहां पवित्र बंधन में बंधने आते हैं। देव दर्शन और पारंपरिक शादियों के लिए ये जगह काफी बेहतरीन है। खूबसूरत वादियों की वजह ये वेडिंग फोटोग्राफी के लिए काफी रोचक कहलाती है। 


4. हैदराबाद 
हैदराबाद को मोतियों का शहर कहा जाता है। यहां के कई पैलेस खास तौर पर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जाने जाते हैं। खाने-पीने के शौकीन इस शहर की मेहमाननवाजी देखने लायक होती है। शादी के लिए रिज़ॉर्टस और पैलेस की यहां भरमार लगी है। इंटीमेट वेडिंग हो या भरपूर गेस्ट के साथ हर तरह की सुविधा और सहूलियत यहां आपको मिल जाएगी। 


5. शिमला
प्राकृतिक सुंदरता के साथ अपनी वेडिंग में अगर आप चार चांद लगाना चाहते हैं, तो नेचर के साथ यहां आपको रॉयल खूबसूरती का भी नजारा मिल सकता है। पहाड़ों के बीच अपनी ग्रैंड वेडिंग के लिए शिमला को डेस्टिनेशन के तौर पर चुनना बेहतर साबित हो सकता है।