दुनिया का सबसे अद्भुत किला, जिसे बनाने में लगा था 400 साल का वक्त

By Tatkaal Khabar / 09-03-2022 03:00:05 am | 11481 Views | 0 Comments
#

हमारे देश में प्राचीन काल के तमाम किले और इमारतें मौजूद है. इनमें से कई इमारतों को उनके रहस्यों की वजह से जाना जाता है. हम आपको आज जिस किले के बारे में बताने जा रहे हैं वह भी तमाम रहस्यों से भरा हुआ है. ये किला है गोलकोंडा का किला. यह तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में स्थित है. इसे हैदराबाद के प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में भी जाना जाता है. यह देश की सबसे बड़ी मानव निर्मित झीलों में से एक हुसैन सागर झील से लगभग नौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह किला क्षेत्र के सबसे संरक्षित स्मारकों में से एक है. कहा जाता है कि इस किले का निर्माण कार्य 1600 के दशक में पूरा हुआ था, लेकिन इसे बनाने की शुरुआत 13वीं शताब्दी में काकतिया राजवंश ने की थी.

निर्माण से जुड़ा है रोचक इतिहास



इस किले को अपनी वास्तुकला, पौराणिक कथाओं, इतिहास और रहस्यों के लिए आज भी जाना जाता है. इस किले के निर्माण से एक रोचक इतिहास जुड़ा हुआ है. कहा जाता है कि एक दिन एक चरवाहे लड़के को पहाड़ी पर एक मूर्ति मिली. जब उस मूर्ति की सूचना तत्कालीन शासक काकतिया राजा को मिली तो उन्होंने उसे पवित्र स्थान मानकर उसके चारों ओर मिट्टी का एक किला बनवा दिया.