यूक्रेन के 1300 सैनिकों की मौत, वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति के साथ बातचीत की पेशकश की
कीव। रूस और यूक्रेन के बीच 17 दिनों से युद्ध चल रहा है। ऐसे में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात की इच्छा जताई है। आपको बता दें कि यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यरुशलम में रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मिलने की पेशकश की है। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया कि उन्होंने इजराइल के प्रधानमंत्री नफताली बेनेट को मध्यस्थ के रूप में कार्य करने के लिए कहा है।
1300 यूक्रेनी सैनिकों की हुई मौत
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने शनिवार को यूक्रेनी सैनिकों की मौत का आंकड़ा साझा किया है। उन्होंने बताया कि रूस के साथ चल रही जंग में अभी तक 1,300 यूक्रेनी सैनिकों की मौत हुई है। अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, 2 मार्च को रूस ने बताया था कि उन्होंने अपने 500 सैनिकों को खो दिया है, लेकिन उसके बाद आंकड़ों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
एक रिपोर्ट में यहां तक दावा किया है कि यूक्रेनी सैनिकों ने रूस के 500-600 सैनिकों को कैद कर लिया है। इस पर राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है कि युद्ध की स्थिति पर कैदियों की सटीक संख्या नहीं बताई जा सकती है।
इससे पहले खबर सामने आई कि राष्ट्रपति जेलेंस्की ने फ्रांस और जर्मनी के नेताओं से मेलिटोपोल के मेयर की रिहाई सुनिश्चित करने में मदद करने का अनुरोध किया है। यूक्रेन ने दावा किया कि रूसी सेना ने मेयर का अपहरण कर लिया है। राष्ट्रपति जेलेंस्की की मदद के बाद फ्रांस और जर्मनी ने रूसी राष्ट्रपति से फोन पर बात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने पुतिन से यूक्रेन में सीजफायर का ऐलान करने का अनुरोध किया।