अमिताभ बच्चन-अजय देवगन की Runway 34 की रिलीज डेट कंफर्म

By Tatkaal Khabar / 12-03-2022 06:14:42 am | 9146 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड के इस सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की फिल्म 'रनवे 34' की रिलीज डेट सामने आई है। साथ ही फिल्म की पोस्टर भी रिलीज हुई है। पोस्टर में दोनों एक्टर जबरदस्त अवतार में दिख रहे हैं। फिल्म के पोस्टर को लेकर अनिल कपूर ने भी ट्वीट किया है। साथ ही दोनों एक्टर की तारीफ की है। 

Poster of Ajay Devgns upcoming film Runway 34 released  NewsTrack English  1

अमिताभ बच्चन और अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर फिल्म के पोस्टर को शेयर किया है जिसपर मूवी की रिलीज डेट लिखी हुई है। फोटो के साथ अमिताभ बच्चन ने लिखा है, 'रनवे 34, 29 अप्रैल 2022 को लैंड कर रही है।' हालांकि, फिल्म पहले भी इसी डेट पर रिलीज होने वाली थी। रनवे 34 फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होगी।


Box Office Collection: प्रभास की 'राधे-श्याम' और 'द कश्मीर फाइल्स' कितना कलेक्शन कर पाई पहले दिन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन पायलट और रकुल प्रीत सिंह भी पायलट का किरदार निभा रहे हैं। इसी फिल्म में यूट्यूबर अजय नागर उर्फ कैरीमिनाटी भी डेब्यू करने जा रहे हैं। लंबे समय बाद अमिताभ और अजय साथ दिखने वाले हैं।
कई रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अजय देवगन की ये फिल्म जेट एयरवेज की दोहा-कोच्चि उड़ान के 2015 में हुई घटना से प्रेरित है। बता दें, काफी मुश्किल से जेट एयरवेज की लैंडिंग हो पाई थी।