‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) लोगो को आ रही जबरदस्त पसंद

By Tatkaal Khabar / 14-03-2022 01:12:20 am | 10431 Views | 0 Comments
#

‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. बिना किसी प्रमोशन के बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म काफी अच्छा बिज़नेस कर रही है. 11 मार्च को यह फिल्म देश और विदेश के कई सिनेमाघरों में रिलीज की गई. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद थिएटर से बाहर आने वाले दर्शकों के इमोशनल रिएक्शन वाले वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. अब इस फिल्म को विदेशों में भी पसंद किया जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) ने फैंस के साथ हाल ही में उन्हें अमेरिका से मिला एक सम्मान पत्र साझा किया है.

‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर लिखा है कि 32 सालों में पहली बार दुनिया के किसी राज्य में ऐसा हुआ है. अमेरिका के लोकतांत्रिक और लिबरल यानी उदारवादी राज्य रोड आइलैंड ने एक छोटी सी फिल्म की वजह से कश्मीर में हुए नरसंहार को आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया है. आप खुद इसे पढ़ें और तय करें कि किसने उत्पीड़न किया है और किसे सजा मिलनी चाहिए. न्यूइंडिया का हैशटैग शेयर करते हुए विवेक आगे लिखते हैं कि यह है नया इंडिया.

पोस्ट के साथ शेयर की सम्मान पत्र की फोटो
उन्होंने इस पोस्ट के साथ रोड आइलैंड की तरफ से मिले हुए सम्मान का सर्टिफिकेट भी शेयर किया है. इस सर्टिफिकेट पर लिखा गया है कि स्टेट ऑफ रोड आइलैंड की तरफ से यह घोषित किया जाता है कि रोड आइलैंड हाउस,  डायरेक्टर और फिल्म मेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री को बधाई देता है कि उन्होंने कश्मीर में घटी सच्ची घटना को दर्शकों के सामने पेश किया. लगभग एक घंटे पहले पोस्ट किए गए इस ट्वीट को 18 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

आपको बता दें, विवेक अग्निहोत्री की फिल्म भारत के कुछ राज्यों में टैक्स फ्री कर दी गई है. इस फिल्म के कलाकार अनुपम खेर ने भी अपने ट्वीट के जरिए उनकी फिल्म को मिलने वाले रिएक्शन के बारे अपने फैंस के साथ साझा किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि जब एयरपोर्ट पर आपको 12-15 लोग बोलें, ”आपकी ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखी. सॉरी. हमें पता ही नहीं था कि कश्मीरी पंडितों के साथ ये सब हुआ था.