लॉन्च होगा: 43 इंच का धांसू OnePlus Smart TV, इतनी होगी कीमत!

By Tatkaal Khabar / 03-04-2022 02:38:25 am | 13110 Views | 0 Comments
#

Smart TV का प्लान है, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय बाजार में कल यानी 4 अप्रैल को वनप्लस का 4K UHD स्मार्ट टीवी लॉन्च होने के लिए तैयार है। दरअसल, वनप्लस ने 25 मार्च को 43 इंच के स्मार्ट 4K टीवी की घोषणा की थी। नया स्मार्ट टीवी, Y1S Pro, इसके नए लॉन्च किए गए Y सीरीज स्मार्ट टीवी का हिस्सा होगा, जिसमें Y1S और Y1S एज पहले से मौजूद हैं। नया 43 इंच 4K UHD Y1S Pro स्मार्ट टीवी कल भारत में लॉन्च किया जाएगा।

नए स्मार्ट टीवी के लिए Notify Me पेज और एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट बनाई गई है, जिसमें इसकी कुछ डिटेल्स हैं। OnePlus Y1S Pro को भारत में अमेजन के माध्यम से और कंपनी के वेबपेज और ऑफलाइन स्टोर्स पर संभावित उपलब्धता के साथ लॉन्च किया जाएगा।

इसके मौजूदा मॉडल यानी Y1S और Y1S Edge को फरवरी में Nord CE 2 5G फोन के साथ लॉन्च किया गया था। स्मार्ट टीवी में ऑक्सीजन प्ले 2.0, गामा इंजन, HDR और HDR10+, 24W स्पीकर जैसे फीचर्स हैं। दोनों टीवी एंड्रॉइड टीवी 11 पर चलते हैं। TV Y1S Edge स्क्रीन को TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन मिला है।

इतनी है मौजूदा मॉडल की कीमत
कीमत की बात करें तो, OnePlus TV Y1S की कीमत  32 इंच मॉडल के लिए 16,499 रुपये है और बड़ा स्क्रीन साइज मॉडल 26,999 रुपये में बिकता है। वहीं, TV Y1S Edge की कीमत 32 इंच मॉडल के लिए 16,999 रुपये और 43 इंच मॉडल के लिए 27,999 रुपये है।