यामी गौतम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के हैक होने की जताई आशंका, कहा- ‘कृपया सचेत रहें’
यामी गौतम ने एक ट्वीट कर लिखा है कि संभवत: उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। यामी ने फैन्स और फॉलोवर्स को अकाउंट से किसी भी असामान्य गतिविधि को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा है। अभिनेत्री ने कहा कि वह शनिवार से ही इंस्टाग्राम अकाउंट एक्सेस नहीं कर पा रही हैं और इसके समाधान की कोशिश की जारी है। एक सेलिब्रिटी होने के नाते यामी की इंस्टाग्राम पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके 15 मिलियन (1 करोड़ 50 लाख) से ज्यादा फॉलोवर्स हैं जबकि वह 14 लोगों को फॉलो करती हैं।
ट्वीट में क्या लिखायामी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आप सभी को यह जानकारी दे रही हूं कि मैं कल से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पा रही हूं। शायद यह हैक हो गया है। हम इसे जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच अगर मेरे अकाउंट के जरिए कोई भी असामान्य गतिविधि होती है तो कृपया सचेत रहें।‘फिल्म को लेकर था आखिरी पोस्टयामी गौतम ने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट दो दिन पहले किया था। उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘दसवीं’ का गाना रिलीज होने पर शेयर किया था। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘ऊंचे रहेंगे हमारे कद से हमारे इरादे। ठान लिया। प्रेरित करने वाला एंथम।‘ फैन्स ने जताई फिक्रयामी के ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा- ‘सब कुछ ठीक है तो फिर क्यों नहीं एक्सेस कर पा रहे हो। एक भी पोस्ट गायब नहीं हुआ, एक भी फॉलोवर्स फॉलोइंग गायब नहीं हुआ, यूजर भी ठीक है।‘ एक यूजर लिखते हैं, ‘उम्मीद है जल्द ही आपका अकाउंट ठीक हो जाएगा।‘ एक फैन कहते हैं, ‘ओएमजी, तो इस वजह से आप वहां एक्टिव नहीं हैं।‘