भावुक पोस्ट के साथ एक्सीडेंट के बाद Malaika Arora ने शेयर की अपनी पहली फोटो

By Tatkaal Khabar / 09-04-2022 02:41:49 am | 10189 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के फैंस तब परेशान हो गए जब कुछ दिन पहले उन्हें ये खबर मिली कि मलाइका की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है जिसमें एक्ट्रेस घायल हो गई हैं। इस एक्सीडेंट के बाद उन्हें एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। लेकिन अच्छी खबर यह मिली की इस हादसे में उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई थी और अगले ही दिन एक्ट्रेस को छुट्टी मिल गई थी। 
         First Photo -       Vee News
इस एक्सीडेंट के बाद अब मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी पहली तस्वीर शेयर की है। यह पहली बार है जब अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपने फैस को एक्सीडेंट के बारे में बताया है। मलाइका ने बताया है कि उनके जीवन के सबसे कठिन समय के दौरान उनके दोस्त और परिवार उनके साथ कैसे थे। उन्होंने लंबे नोट के जरिए अपनी टीम, डॉक्टरों और अन्य लोगों सहित उनकी मदद करने वाले सभी लोगों को भी धन्यवाद किया है। 

मलाइका अरोड़ा ने शेयर कर लिखा लंबा पोस्ट

इस तस्वीर में मलाइका अरोड़ा खिड़की के बाहर झाकती नजर आ रही हैं। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि - 'पिछले कुछ दिन और उनकी घटनाएं काफी अविश्वसनीय रही हैं। इसके बारे में पीछे मुड़कर देखने पर ऐसा लगता है कि यह किसी फिल्म का एक सीन है, न कि वास्तव में हुआ कुछ था। शुक्र है, कि एक्सीडेंट के तुरंत बाद मुझे ये एहसास हुआ कि मैं बहुत सारे एंजल्स की देखभाल में हूं, फिर चाहे वह मेरे कर्मचारी हों, या फिर अस्पताल तक पहुंचने में मेरी मदद करने वाले लोग हों, मेरा परिवार जो इस दौरान में मेरे साथ खड़ा रहा और अद्भुत अस्पताल कर्मचारी।