Jersey: शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर ने दिल्ली में किया शानदार प्रमोशन

By Tatkaal Khabar / 13-04-2022 03:55:04 am | 11247 Views | 0 Comments
#

शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर अपनी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘जर्सी’ के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे. कनॉट प्लेस के पंचतारा होटल ली मेरिडियन में प्रमोशनल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. बता दें कि ‘जर्सी’ साउथ की इसी नाम से बनी पॉपुलर फिल्म का हिंदी रीमेक है. यह एक स्‍पोर्ट्स ड्रामा है, जिसमें एक क्र‍िकेटर के संघर्ष को दिखाया गया है. फिल्म में दिखाया है कि कैसे एक खिलाड़ी राजनीति के कारण क्रिकेट छोड़ देता है. स्पोर्ट्स कोटे से मिली नौकरी भी चली जाती है, उसका सात साल का बेटा जर्सी की फरमाइश करता है और  उसका सात साल का बेटा एक जर्सी की फरमाइश करता है.

जर्सी खरीदने के लिए रुपये चाहिए, इस रकम के बंदोबस्त के लिए वह फिर मैदान में उतरता है. तो इस बार सफलता उसके कदम चूमती है. लेकिन, मैच जीतने के बाद उसके दिल की धड़कनें थम जाती हैं, यह फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लगभग दो साल बाद फिल्मों में वापसी कर रहे शाहिद कपूर फिल्म में संघर्षशील क्रिकेटर के रोल में नजर आने वाले हैं