Corona Virus: लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर सतर्क हुई योगी सरकार, स्कूलों को लेकर दिया ये आदेश
देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में सरकारें सख्त हो गई है. यूपी की योगी सरकार भी कोरोना के खतरे को देखते हुए सतर्क है. केंद्र सरकार पहले ही कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सावधानी बरतने के निर्देश दे चुकी है. इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूलों को लेकर एक बड़ा आदेश जारी किया है. दरअसल, राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मरीजों का ग्राफ बढ़ने के बीच अधिकारियों को प्रदेश में सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है.
योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में टेस्टिंग और वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए भी कहा है. इसके साथ ही लखनऊ समेत एनसीआर के सभी जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने के बीच संक्रमण को रोकने के लिए अधिक सावधानियां बरती जा रही हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं.
उत्तर प्रदेश शासन की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुसार, स्कूल में प्रवेश करने के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. शासन की ओर से जारी गाइडलाइंस में बताया गया है कि एनसीआर के स्कूलों में अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है. बता दें कि शासन ने गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर और राजधानी लखनऊ के स्कूलों में विशेष सावधानी बरतते हुए सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अन्य सभी स्टाफ के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है.