RCB vs GT : विराट कोहली का 33 गेंदों में अर्धशतक, बैंगलोर का स्कोर 90 के पार, विकेट को तरसी गुजरात टाइटंस
IPL 2022 RCB vs GT (Bangalore vs Gujarat) : आईपीएल 2022 का आज 67वां मुकाबला खेला जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने जीत के लिए 169 रन का लक्ष्य रखा। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 168 रन बनाए। गुजरात की तरफ से कप्तान हार्दिक पांड्या ने सबसे अधिक 62 रन बनाए और नाबाद रहे।
विराट कोहली का 33 गेंदों में अर्धशतक
विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने राशिद खान की गेंद पर छक्का लगाकर 33 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने अपनी पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का लगाया। 10 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर: 87/0, फाफ डुप्लेसी (28*), विराट कोहली (57*)