स्वप्न शास्त्र: सपने में दिखाई दें ये चीज तो होंगे मालामाल, रातों रात बदल जाएगी किस्मत

By Tatkaal Khabar / 24-05-2022 03:55:00 am | 16599 Views | 0 Comments
#

स्वप्न शास्त्र अनुसार हर सपने का कोई न कोई अर्थ जरूर होता है. सपने हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में जानकारी देते हैं. बस जरूरत होती है इन सपनों के मतलब को समझने की. कुछ ऐसे सपने होते हैं जो हमें आर्थिक स्थिति में सुधार आने का संकेत देते हैं. सपनों को लेकर हमारे समाज में अलग अलग मान्यताएं हैं, कुछ लोग सपनों को जीवन से जोड़ कर देखते हैं तो कुछ लोग सपनों को महज सपना मानते हैं. पर इतना ज़रूर हैं सपने में होने वाली घटनाएं हमें वास्तविकता का अहसास कराती हैं. हर सपने का असल जिंदगी में फल अलग होता है. यहां हम आपको ऐसे ही सपनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो धन आगमन के सूचक होते हैं. आइए जानते हैं इन सपनों के बारे में

1. सपने में भगवान या मंदिर देखना 

स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में भगवान और मंदिर देखना काफी शुभ माना जाता है. ये इस बात का संकेत होता है कि भविष्य में आपको धन लाभ होने वाला है. अत: आपको किसी काम में बड़ी सफलता हासिल होगी, व्यापार में अच्छा मुनाफा हो सकता है. धन के देवता कुबेर आप पर मेहरबान होने वाले हैं. Also Read - स्वप्न शास्त्र: सपने में समुद्र और नदी का दिखना जानें क्या कहता है, जानें क्या देखना देता है धनलाभ के संकेत

2. सपने में धन दिखना

सपने में धन दिखना काफी अच्छा माना जाता है. यदि कोई व्यक्ति अपने ख्वाब में रुपया पैसा या धन देखता है, या फिर किसी से पैसा रुपया या आभूषण लेते दिखाई देता है, सपने में रुपये की गड्डी देखता है या सपने में सिक्के नज़र आते हैं तो इनका मतलब यह निकाला जा सकता है कि आगामी दिनों में निश्चित ही धन लाभ होने का योग बन रहा है.

3. सपने में फूलों का दिखना

स्वप्न शास्त्र में यह वर्णित है कि यदि किसी व्यक्ति को सफेद या लाल रंग के कमल का फूल सपने में दिखता है तो इसका मतलब होता है आने वाले समय में जातक को धनोपार्जन होने वाला है. जानकारों की माने तो जातक को चमेली, गुलमोहर, केतकी या केसर का फूल सपने में दिखे तो यह संकेत माना जा सकता है भविष्य में व्यक्ति को धन-संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है.

4. मिट्टी के बर्तनों का नज़र आना

स्वप्न के बारे में जानने वालों की माने तो सपने में मिट्टी के बर्तन, कलश, पानी से भरा घड़ा अथवा सपने में खाली बर्तन दिखना शुभ संकेत माना जाता है. ऐसे सपने के विषय में बताया जाता है कि यह संकेत होता है शीघ्र धन संपत्ति मिलने का.