विधान सभा सत्र :अखिलेश ने कहा- सदन में जनता के मुद्दे उठाएंगे, महिला सुरक्षा पर तय करेंगे सरकार की जवाबदेही…

By Tatkaal Khabar / 24-05-2022 04:31:37 am | 9367 Views | 0 Comments
#

LUCKNOW:मंगलवार को सदन की कार्रवाई में हिस्सा लेने जाते समय उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने  कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी. अखिलेश यादव ने बजट सत्र के शुरुआत वाले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सपा विधायकों के हंगामे पर बोलते हुए कहा कि अपनी बात रखने को हंगामा नहीं कहते.

वहीं गोरखपुर दुष्कर्म कांड पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि जिस दिन सदन में राज्यपाल का अभिभाषण चल रहा था उसी दिन गोरखपुर में एक युवती से रेप की घटना सामने आई थी. उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि प्रदेश के थानों में दलाली और अराजकता का माहौल है.
अखिलेश ने आगे कहा कि प्रदेश की महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. सरकार के कानून व्यवस्था के सभी दावे विफल हैं. अखिलेश पूरी तरह से सरकार को सदन में घेरने के लिए तैयार हैं. मंगलवार को सदन में अखिलेश ने कई मुद्दों पर प्रदेश सरकार से सवाल पूछा. हालांकि सरकार ने अखिलेश के सवालों का पुरजोर जवाब भी दिया. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सदन में मुद्दों पर बहस प्रदेश के लोकतान्त्रिक प्रणाली को अत्यधिक मजबूत करेगा.