LPG Price : कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 136 रुपये की कटौती, घरेलू LPG की कीमत में कोई बदलाव नहीं
महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. दरअसल, आज (बुधवार, 1 जून) को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है. सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज सुबह एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए हैं. कंपनियों ने उपभोक्ताओं पर कोई बोझ नहीं डाला, बल्कि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 135 रुपये की कटौती की है. पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने एलपीजी सिलेंडर के रेट में यह कटौती की है. अब इंडेन गैस का कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 135 रुपये सस्ता मिलेगा. वहीं 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जिससे घरेलू गैस सिलेंडर पहले की कीमत पर ही मिलेगा. बता दें कि घरेलू गैस सिलेंडर की नई कीमतें 19 मई को जारी की गई थीं.
आज यानी 1 जून से कॉमर्शियल सिलेंडर का नया रेट जारी कर दिया गया है. अब 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर पर 135 रुपये की राहत मिलेगी. जिसके बाद राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटकर 2,219 रुपये हो गए हैं. बता दें कि दिल्ली में पहले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 2,355 रुपये थे. इसी तरह, कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर 2,454 रुपये था जो अब घटकर 2,322 रुपये का हो गया है. वहीं मुंबई की अगर बात करें तो मुंबई में अब 19 किलोग्राम का कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 2,171.50 रुपये में मिलेगा. इससे पहले यहां कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2,306 रुपये थी, जबकि चेन्नई में पहले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 2,508 रुपये का था. जो अब कटौती के बाद 2,373 रुपये में मिलेगा.