Sidhu Moosewala Case: मोगा पुलिस के हत्थे चढ़ा सिद्धू के हत्यारों को पनाह देना वाला

By Tatkaal Khabar / 06-06-2022 02:17:30 am | 28585 Views | 0 Comments
#

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पंजाब पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल, पंजाब की मोगा पुलिस ने हरियाणा में फतेहाबाद जिला के गांव मुस्सावाली से देवेंद्र उर्फ काला नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए युवक देवेंद्र के खिलाफ फतेहाबाद सदर थाना में 6 एनडीपीएस के मामले दर्ज है.  इसके अलावा उसके खिलाफ पंजाब में 2 किलोग्राम अफीम का भी केस दर्ज है. बताया जा रहा है कि फतेहाबाद के गांव मुस्सावाली के रहने वाले देवेंद्र सिंह के पास पंजाब के रहने वाले दो व्यक्ति केशव व चरणजीत सिंह 16 व 17 मई को आये थे. देवेंद्र पर आरोप है कि उसने हत्यारोपियों को पनाह दी थी.

इसके अलावा ये बात भी सामने आई है कि सिद्धू मूसेवाला पर हमला करने कि लिए हमलावर जिस बोलेरो गाड़ी से आए थे उसे पंक्चर की दुकान लगाने वाला  नसीब राजस्थान के रावतसर से लेकर आया था. नसीब ने चरणजीत सिंह व केशव को बोलेरो गाड़ी फतेहाबाद शहर के रतिया चुंगी पर सौंपी थी. उसके बाद चरणजीत सिंह नाम का शख्स फतेहाबाद से इस गाड़ी को लेकर पंजाब पहुंचा था.
गौरतलब है कि पंजाब पुलिस इस मामले में फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना निवासी पवन और नसीब को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और उन्हें पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान देवेंद्र उर्फ काला का नाम सामने आया है. सिद्धू मुसेवाला मर्डर केस में रोजाना नए नाम सामने आ रहे हैं. जांच में ये भी सामने आया है कि सिद्दू मुसेवाला हत्याकांड के शार्प शूटर हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक, प्रियव्रत फौजी और अंकित सेरसा जाटी दो शार्प शूटर सोनीपत के रहने वाले हैं.