मिताली राज क्रिकेटर नहीं क्लासिकल डांसर बनना चाहती थीं ,ऐसे बनी 'लेडी तेंदुलकर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की महान क्रिकेटर मिताली राज ने इंटरनेशल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। बता दें कि मिताली राज ने भारतीय महिला क्रिकेट की लंबे समय तक सेवा की। इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए। अब उनके लिए क्रिकेट के खेल को अलविदा कहने का समय आ गया है। हालांकि, महिला क्रिकेट की सचिन तेंदुलकर कही जाने वाली मिताली राज का वर्ल्ड कप जीतने का सपना अधूरा ही रह गया। बता दें कि मिताली का जन्म 3 दिसंबर 1982 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ।
16 की उम्र में किया था वनडे डेब्यू
'लेडी तेंदुलकर के नाम से मशहूर मिताली ने मात्र 16 साल की उम्र में वनडे में डेब्यू कर लिया था। तब से अब तक के कॅरियर में वह कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं। मिताली बचपन में बहुत शर्मिली थी। मिताली के बड़े भाई क्रिकेट खेलने जाते थे तो मिताली भी उनके साथ जाती थी। हालांकि क्रिकेट उनका पहला प्यार नहीं था। मिताली की डांस में ज्यादा रुचि थी।
डांसर बनना चाहती थीं मिताली
मिताली का पहला प्यार क्रिकेट नहीं था। मिताली भारतनाट्यम की ट्रेनिंग ले चुकी हैं और डांस ही उनका पहला प्यार था। हालांकि जब वह बचपन में भाई के साथ क्रिकेट खेलने जाती थीं तो उन्हें खेलता देखकर भाई, पिता और कोच को यह बात समझ आ गई कि वह क्रिकेट में बेहतर कर सकती हैं। हालांकि मिताली क्लासिकल डांसर बनना चाहती थीं। जब मिताली ने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो बुलंदियों को छुआ। अपने अब तक क्रिकेट कॅरियर में मिताली ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं।