Ind vs SA 5th T20I Live: बेंगलुरु में बारिश थमी, हटाये गये कवर, कुछ देर में मैच शुरू होने की संभावना

By Tatkaal Khabar / 19-06-2022 02:01:28 am | 14475 Views | 0 Comments
#

India vs South Africa 5th T20I Live Updates: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी टी20 मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.


बेंगलुरु में बारिश थमी, हटाये गये कवर, कुछ देर में मैच शुरू होने की संभावना
बेंगलुरु में बारिश थम गयी है. पिच पर से सभी कवर को हटा लिये गये हैं. कुछ देर में मैच शुरू होने की संभावना जतायी जा रही है. अंपायर हेड ग्राउंड्समैन के साथ बातचीत कर रहे हैं.


बेंगलुरु में भारी बारिश, भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच शुरू होने में देरी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पांचवें टी20 मुकाबला शुरू होने से पहले बेंगलुरु में तेज बारिश हो रही है. टॉस के समय बारिश नहीं थी, लेकिन टॉस के बाद अचानक तेज बारिश शुरू हो गयी. जिसके बाद पिच को कवर कर दिया गया है. बारिश जल्द नहीं रुकी तो ओवर भी घटाया जा सकता है.



भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं
कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस के बाद कहा कि भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पंत ने कहा, विकेट अच्छा है और हमारा लक्ष्य 180 से 190 तक स्कोर बनाने पर होगी.


भारत की प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w/c), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान.


दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज (कप्तान), लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे.


दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता, भारत की पहले बल्लेबाजी
भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.


सीरीज के सबसे सफल बल्लेबाज ईशान किशन
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज में सबसे सफल बल्लेबाज सलामी बल्लेबाज ईशान किशन रहे हैं. उन्होंने अबतक 4 मैचों की 4 पारियों में दो अर्धशतक की मदद से कुल 191 रन बनाये हैं. दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन हैं, जिसने 1 अर्धशतक की मदद से कुल 118 रन बनाये हैं.


पंत और श्रेयस अय्यर का खराब फॉर्म जारी
ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर का फॉर्म मौजूदा सीरीज में बेहद खराब रहा. दोनों की खिलाड़ियों को पूरा मौका मिला, लेकिन मौके को भुनान में कामयाब नहीं हो सके. ऋषभ पंत अबतक 4 मैचों की 4 पारियों में कुल 57 रन बनाये हैं. जबकि श्रेयस अय्यर 4 मैचों की 4 पारियों में कुल 94 रन बनाये हैं.

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इेलवन
तेम्बा बावुमा (c), क्विंटन डी कॉक (wk), ड्वेन प्रिटोरियस, रस्सी वैन डेर डूसन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान.