Vastu Tips: घर में चाहते हैं सुख- शांति और धन, तो तुरंत ले आएं मिट्टी का ये सामान
पुराने समय में लोग मिट्टी से बनी चीजों को बहुत महत्व देते थे। हर घर में खाने से लेकर पानी पीने तक के बर्तन मिट्टी के हुआ करते हैं। माना जाता था कि मिट्टी के बर्तन का इस्तेमाल करना बेहद शुभ होता है। हालांकि अब ये घरों से गायब हो चुके हैं, इनकी जगह स्टील और कांच ने ले ली है। लेकिन ज्योतिषशास्त्र अभी भी मिट्टी के सामानों को बहुत महत्वपूर्ण मानता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मिट्टी से बने कुछ सामान रखने से सुख-समृद्धि तो आती ही है साथ ही जीवन में आने वाली परेशानियां भी दूर हो जाती है। चलिए जानते हैं मिट्टी से बनी कौन से चीजें आपको घर में रखनी चाहिए।
मिट्टी के कुल्हड़
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि मंगल के कारण कोई समस्या हो रही है तो मिट्टी के कुल्हड़ में चाय या पानी पिना चाहिए। मिट्टी के कुल्हड़ में पक्षियों और जानवरों के लिए पानी रखने से भी रोजगार में आ रही दिक्क्त कम हो जाती है।
मिट्टी का घड़ा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मिट्टी के घड़े या सुराही में पानी रखने से न केवल आपकी धन संबंधित समस्याएं खत्म होती हैं बल्कि आपके स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसके अलावा घर के सदस्यों के बीच भी आपसी प्रेम रहता है और एक-दूसरे की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। साथ ही उसकी खुशबू घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है।
मिट्टी की प्रतिमा
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मिट्टी से बनीं देवी-देवताओं की प्रतिमा रखना शुभ माना जाता है।घर की उत्तर पूर्व और दक्षिण पश्चिम दिशा में मिट्टी की प्रतिमाएं रखने से खुशहाली और समृद्धि बनी रहती है। वहीं आर्थिक संकट से भी छुटकारा मिलता है।