IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज के पहले मैच में बुरी तरह हराया

By Tatkaal Khabar / 12-07-2022 04:27:27 am | 10253 Views | 0 Comments
#

England vs India: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में 10 विकेट से शानदार जीत हासिल की. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया और इंग्लैंड को 110 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर  दिया. इसके बाद रोहित शर्मा और शिखर धवन ने दमदार बैटिंग करते हुए भारत को जीत दिला दी. रोहित ने अर्धशतक जड़ा. टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने कमाल दिखाया. उन्होंने 6 विकेट झटके.इंग्लैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग करने आए. इस दौरान दोनों ने 114 रनों की साझेदारी निभाते हुए भारत को जीत दिला दी. रोहित ने 58 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 76 रन बनाए. उनकी इस पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. जबकि धवन ने 54 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए. धवन ने 4 चौके लगाए. इस तरह भारत ने 18.4 ओवरों में मैच 10 विकेट से जीत लिया.टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम 25.2 ओवरों में 110 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इस दौरान टीम के लिए सबसे ज्यादा 30 रन कप्तान जोस बटलर ने बनाए. उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके लगाए. विले ने 26 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों की मदद से 21 रन बनाए. कार्से ने 15 रनों का योगदान दिया. मोईन अली 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इंग्लैंड की इस पारी में टीम के चार खिलाड़ी जीरो पर आउट हुए. ओपनर जेसन रॉय, जो रूट, बेन स्टोक्स और लियाम लिविंगस्टोन बिना खाता पवेलियन लौटे. इस तरह पूरी टीम 25.2 ओवरों में 110 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.